Sunday, November 23, 2014

फेसबुक चलाये बिना इंटरनेट के

फेसबुक एक ऐसी साईट जिस पर लगभग हर किसी की आईडी है। कुछ लोगो की सुबह तो फेसबुक से ही होती है और रात भी फेसबुक पर ही खत्म होती है। हम भी कभी फेसबुक पर थे लेकिन किसी कारण फेसबुक से संन्यास ले लिया, वरना अब तक तो हमारी फ्रेंड लिस्ट भी 2000 या 3000 के पार हो जाती अच्छा ही हुवा फेसबुक नाम के कीड़े को अपनी लाइफ से जल्दी हटा दिया।

 खेर छोडो मेरी बाते आज भी बहुत से ऐसे लोग है। जो 24 घंटे फेसबुक पर ही चिपके रहते है लेकिन फेसबुक पर जाने के लिए उन सबको ऑनलाइन जाना पड़ता है। लेकिन आज मैं आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहा हु जिसे करने के बाद आप बिना ऑनलाइन जाए फेसबुक के हर मेसेज का जवाब अपने मोबाइल से मेसेज कर के ही दे सकते है, स्टेटस अपडेट कर सकते है और किसी भी पोस्ट को लाइक भी कर सकते है।

 ऐसी सुविधा आपको अपने मोबाइल पर ही मिल जाएगी। अभी ये सेवा बस 4 ही मोबाइल कम्पनिया एयरटेल, एयरसेल, आइडिया और टाटा डोकोमो वालो के लिए ही है उम्मीद है आगे और कम्पनिया भी इस सेवा को शुरू कर दे।

तो चलो अब बताता हु कि आप बिना इंटरनेट के ऑनलाइन जाए किस तरह फेसबुक के करीब रह सकते है।

अगर आप बिना ऑनलाइन जाये अपने फेसबुक दोस्तों के करीब रहना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल से *325# डायल करना होगा।

इस नंबर को डायल करने के बाद आपके मोबाइल में कंफर्मेशन मैसेज आएगा जिसे ओके कर दें।

कंफर्मेशन मैसेज के बाद आपको आई डी और पासवर्ड डालने का मेसेज आएगा जिसमे आप अपनी फेसबुक आईडी और पासवर्ड डाल  कर ओके कर दे।
बस इतना करने के बाद आप बिलकुल तेयार है बिना इंटरनेट के अपने फेसबुक के दोस्तों के करीब रहने के लिए।

No comments:

Post a Comment