Sunday, November 23, 2014

मोबाइल यूजर्स फ्री (free) में पाएं टॉक टाइम


आपके पास कई बारे मैसेज आया होगा कि इस मैसेज को 25 लोगों को फॉरवर्ड को और फ्री टॉक टाइम पाओ। शायद आपने इस मैसेज को 25 अन्य लोगों को फॉरवर्ड भी किया हो।

उसके बाद इस इंतजार में मोबाइल पकड़कर बैठे रह होंगे कि अब आपके मोबाइल पर कोई रिचार्ज का मैसेज आएं।

अब तो अब भी समझ गए होंगे कि ये ऑपरेटर्स के फंडे होते हैं लेकिन इस बार टाटा टेलिसविसेज आपको फ्री टॉक टाइम देने का वादा किया है।
बिना इंटरनेट के किसी भी फोन में चलाएं फेसबुक

टाटा टेलिसर्विसेज ने एमऐडकॉल (mAdcall) प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर GET (Get Easy Talktime) के नाम से सर्विस शुरू की है।

इस सर्विस के त‌हत आपको मोबाइल पर वीडियो विज्ञापन देखना होगा, इसके बदले टाटा टेलिसर्विसेज के प्रीपेड और पोस्टपेड सीडीएमए व जीएसएम दोनों यूजर्स को फ्री टाटा टाइम दिया जाएगा।
आखिर एंड्रॉयड में ऐसी क्या बात है!

वीडियो देखने के लिए यूजर्स को किसी तरह का कोई भुगतान नहीं करना होगा। एंड्रॉयड, जावा, सिंबियन और ब्लैकबेरी के यूजर्स इसको एप्लिकेशन के रूप इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप्लिकेशन को वाई-फाई या टाटा डोकोमो के मोबाइल इंटरनेट से ऐक्सेस किया जा सकता है।

फीचर फोन यूजर्स इस सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए GET लिखकर 52323 पर मैसेज कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment