इंडिया में अपने यूजर में बढ़ोत्तरी करने के लिए फेसबुक ने चुपचाप एक नय ऑफर लांच किया है। अगर आप मोबाइल पर फेसबुक का नया एकाउंट बनाते हैं तो फेसबुक आपको 50 रुपए का टॉक टाइम फ्री देगा। इसके लिए आपको बस अपने मोबाइल में m.facebook.com पर लॉग इन करके एकाउंट बनाना होगा।
ये ऑफर केवल नया एकांउट बनाने पर ही लागू होगा। पिछले महिने फेसबुक के करीब 1 बिलियन एक्टिव यूजर थे। वैसे फेसबुक के लिए इंडियन मार्केट सबसे ज्यादा यूजर के मामले में कॉफी मायने रखता है। भारत फेसबुक यूजर के मामले में दूसरा सबसे बड़ा देश है।
अब देखना ये है फेसबुक के नए ऑफर से भारत में उसके मोबाइल यूजर की संख्या में कितनी बढ़ोत्तरी होती है।
पढ़ें: फेसबुक का एकाउंट कैसे करें डिएक्टीवेट
No comments:
Post a Comment